- गंभीर रूप से घायल दूसरे मजदूर का टीएमएच में चल रहा इलाज
- मृतक ठेका कंपनी मां आदिशक्ति कंपनी का कर्मचारी था
उदित वाणी, जमशेदपुर: जोजोबेड़ा स्थित न्यूवोको सीमेंट प्लांट में हुई दुर्घटना में फिर से एक ठेका मजदूर की मौत हो गई है. मरने वाले मजदूर का नाम निर्मल महतो (35 साल) है, जो ठेका कंपनी मां आदिशक्ति कंपनी का कर्मचारी था और चाकुलिया का रहने वाला था. इसके साथ ही एक दूसरा मजदूर 24 साल के बाबूलाल सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज टाटा मेन हॉस्पिटल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना कंपनी के डंपिंग साइट पर हुई.
डंपिंग साइट पर डंपर से स्लैग के पिक्सल मेटेरियल की डंपिंग हो रही थी. वेस्ट मेटेरियल की डंपिंग की मोनिटरिंग निर्मल महतो कर रहे थे. अचानक से डंपर का माल निर्मल महतो के शरीर पर गिर गया, जिसमें दबने से उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. निर्मल महतो की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि निर्मल महतो के बगल में काम कर रहे बाबूलाल सिंह गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें टीएमएच लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इस बारे में जब प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई तो किसी ने जवाब नहीं दिया. इस बारे में लाफार्ज यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने बताया कि वे रांची में इंटक की बैठक में थे, इस हादसे के बारे में सुने हैं. यूनियन हमेशा कर्मचारियों के पक्ष में रही है. उनसे जो होगा, वे परिजनों के लिए बेहतर कराएंगे. उल्लेखनीय है कि न्यूवोको में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है. चार साल पहले भी कंपनी में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।