उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः इंडस्ट्रियल एस्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स ऑर्गनाईजेशन (इसरो) के अध्यक्ष रुपेश कतरियार के नेतृत्व में इसरो की टीम ने आज आरएसरबी ट्रांसमीशन (इंडिया) के वाईस चेयरमैन सह प्रबन्ध निदेशक शुभेन्दु कुमार बेहरा से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की तथा सीआईआई, पूर्वी क्षेत्र परिषद का चेयरमैन बनाए जाने पर उनका अभिवादन और अभिनन्दन किया. और उन्हें आदित्यपुर सहित पूरे झारखंड के लिए प्रेरणा óोत बताया. उद्योगों के विकास के लिए सेतु बनकर करेंगे कामः एस के बेहरा
इसरो की टीम से चर्चा के क्रम में श्री बेहरा ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र परिषद के अध्यक्ष के अपने कार्यकाल में उद्योगों के विकास के लिए राज्य और केन्द्र सरकार के बीच समस्याओं के निवारण और उद्योगों के बेहतर भविष्य के लिए एक सेतु बनकर काम करना एक चुनौती है, जिसे पूर्वी क्षेत्र के सभी पाँच राज्यों में पूरा करने का प्रयास करेंगे. श्री बेहरा ने इसरो की टीम को भी उद्योग से संबंधित स्थानीय समस्याओं को रेखाँकित कर लिखित रुप में देने का सुझाव दिया, जिसे उनके द्वारा उचित प्लेटफॉर्म पर रखने का काम किया जायेगा.उल्लेखनीय है कि आदित्यपुर निवासी बेहरा परिवार के द्वारा शुरु किया गया लघु उद्योग अपने 50 वर्षों के अविस्मरणीय यात्रा में सफलता और प्रेरणा की अदभुत यात्रा तय करते हुए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपने तकनीकी कौशल और प्रबन्धन क्षमता का प्रदर्शन किया है. झारखंड की शान बन चुके आरएसबी ने देश के जीडीपी में भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. मौके पर महासचिव संदीप चौधरी, कोषाध्यक्ष उतम कुमार, नन्द कुमार सिंह, हंसराज जैन, मनोज कुमार, समीर सिंह, पंकज झा,राजीव शुक्ला, अमलेश झा तथा सौरभ चौधरी शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।