the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल में शनिवार को साइंस तथा कॉमर्स विभाग द्वारा संयुक्त रूप से साईकॉम अंतर विद्यालय उत्सव का आयोजन किया गया।
इसें विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को ने अधिकतम प्रतियोगिताएं जीत कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं पहला रनर अप ट्रॉफी हिलटॉप स्कूल टेल्को को दिया गया तो दूसरा रनर अप ट्रॉफी एमएनपीएस को दिया गया। सबसे ज्यादा अनुशासित रहने के लिए बेस्ट डिसिप्लिन स्कूल का अवार्ड केपीएस बर्मामाइंस को दिया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माउंट लिट्रा जी स्कूल की क्रिएटिव डायरेक्टर तथा डीबीएमएस कदमाहाई स्कूल एवं गुलमोहर स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्या सुनीता सिन्हा थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ सभागार में दीप प्रज्वलन एवं प्रार्थना के साथ किया गया। कार्यक्रम में शहर के 19 बड़े स्कूलों के साइंस तथा कॉमर्स विभाग से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 750 प्रतियोगी बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में दस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें से प्रमुख रूप से मॉडल मेकिंग, रैप, प्रश्नोत्तरी इत्यादि का आयोजन विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रैम्पवाक तथा लोकनृत्य थे जिसका बच्चों ने पूरा आनंद उठाया। निर्णायक मंडली के रूप में शहर के प्रसिद्ध स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। आयोजन में प्रतियोगियों का उत्साह देखने योग्य था।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरपर्सन फाइनेंस बी. चंद्रशेखर, सचिव अनीता रामकृष्ण, कोषाध्यक्षा भुवना कृष्णन, प्रधानाचार्या गुरप्रीत भामरा, उप प्रधानाचार्या सुपर्णा राय एवं एस शीरीन, कोऑर्डिनेटर बेनजीर गुलशन, जूनियर कोऑर्डिनेटर मालिनी अशोक, विभिन्न विभागों की विभागाध्यक्ष, शिक्षक शिक्षिकाएं तथा प्रतियोगी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<