उदित वाणी जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र में जिस तरीके से आभूषण की ठगी का मामला घटा थी, ठीक उसी तरीके से मानगो और कदमा में भी ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. कदमा और मानगो में तो खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर ठगी करने का मामला थाने में दर्ज किया गया है.
मामला 1 : मानगो के गुनमय कॉलोनी के रहने वाले माणिक लाल घोष का कहना है कि वे 30 सितंबर को दिन के 2 बजकर 13 मिनट पर घर के सामने ही खड़े थे. इस बीच ही दो लोग आये और खुद को क्राइम ब्रांच का पुलिस अधिकारी बताकर उनके गले से सोने की चेन और अंगूठी निकालने को कहा. इसके बाद अपने हाथ में ले लिया. थोड़ी देर बाद कागज में लपेटा हुआ दूसरा पोटली पकड़ा दिया और चलते बने. माणिक जब अपने घर पर गये और पोटली को खोला तब देखा कि उसके भीतर पत्थर का टूकड़ा है.
मामला 2 : कदमा थाना क्षेत्र के फार्म एरिया रोड नंबर 3 में कदमा अनिल सूरपथ डी रोड के रहने वाले अजय प्रसाद सिन्हा ठगी का शिकार हो गये. वे बाइक से अपने घर की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही 30 सितंबर को दिन के 12.30 बजे एक व्यक्ति ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उन्हें रोका. इसके बाद गले से सोने व हीरे की अंगूठी और चेन को उतारकर कागज में लपेटने में कहा. इसके बाद उसे दूसरा पोटली पकड़ाकर फरार हो गये. चेन और अंगूठी की कीमत 3 लाख रुपये है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।