उदित वाणी,जमशेदपुर: दो साल पर होने वाले सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव की प्रक्रिया शनिवार 9 सितंबर से शुरू हो गई. 9 से लेकर 13 सितंबर तक फॉर्म का वितरण होगा.
चुनाव पदाधिकारी सीए जगदीश खंडेलवाल ने बताया कि पहले दिन 33 उम्मीदवारों ने फॉर्म लिया. चैंबर भवन बिष्टुपुर में सुबह साढ़े दस बजे से फॉर्म का वितरण चल रहा है. रविवार 10 सितंबर को भी फॉर्म मिलेगा. 26 सितंबर को होने वाले चुनाव में 5 ट्रस्टी के अलावा 11 पदाधिकारियों और 30 कार्यसमिति सदस्यों का चुनाव होगा.
चुनाव के कार्यक्रम
कार्यक्रम तिथि
1.नामांकन फार्म का वितरण 9-13 सितंबर को
2. नामांकन फार्म भरा जाएगा – 12 एवं 13 सितंबर (पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 7 बजे तक)
3. नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी-15 सितंबर
4. वैध उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन-15 सितंबर (शाम 8 बजे से)
5. नामांकन फॉर्म वापस लेने की तिथि-16 सितंबर (शाम 7 बजे तक)
6. उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन-16 सितंबर (रात 9 बजे तक)
7.रिमोट ई. वोटिंग-23 सितंबर सुबह 10 बजे से 25 सितंबर शाम 5 बजे तक 8.वार्षिक आमसभा- मंगलवार 26 सितंबर ( सुबह 9 बजे से चैंबर भवन बिष्टुपुर में)
9.चैम्बर भवन में मतदान –मंगलवार (26 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 5 बजे तक)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।