उदित वाणी,जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में युवाओं और महिलाओं के सशक्त पक्षधरता के साथ चुनाव मैदान में उतरी टीम मूनका केडिया जोश के साथ चुनावी मैदान में खड़ी है.
टीम ने गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाकर समर्थन की अपील की. टीम को व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिला और व्यापारियों ने खुद उनके साथ चलकर अभियान में सहभागिता दर्ज की.अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय आनंद मूनका ने कहा कि इस कार्यकाल के दौरान चैम्बर को नया लूक मिला है. व्यापारियों का हित और उद्योगों का विकास ही हमारा एकमात्र एजेंडा है.
व्यापारियों को आह्वान किया कि एक बार पुनः उन्हें सेवा का मौका दें ताकि अधूरे कामों को पूरा किया जा सके. मूनका कहा कि टाटा लीज एरिया में रजिस्ट्री की शुरुआत करवाना, जुगसलाई में बिहार सरकार के जमीनों का म्यूटेशन शुरू करने हेतु सरकार से वार्ता, वर्षों से लंबित पड़े एयरपोर्ट का निर्माण, ट्रेडिंग क्लस्टर की स्थापना, राज्य में फूड एक्सपर्ट नीति, टाटानगर स्टेशन पर मेडिकल स्टोर, व्यापारियों के लिए बीमा की सुविधा, उद्योग के अलावा पर्यटन शिक्षा चिकित्सा का भी हब बनाना हमारी प्राथमिकता होगी.
टीम मूनका-केडिया ने आज साकची, बिस्टुपुर, जुगसलाई, कदमा, गोलमुरी,मानगो, आदित्यपुर, बर्मामाइंस में जनसम्पर्क अभियान चलाया. इस टीम ने कार्यकारिणी सदस्य के लिए पहली बार महिला उम्मीदवार सुमन नागेलिया को प्रत्याशी बनाया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।