उदित वाणी जमशेदपुर : चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा में प्लाईवुड कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल की हत्या में उसके पति रवि अग्रवाल ही हत्यारोपी निकले. जब शुक्रवार की देर रात हत्या की घटना अंजाम दी गई थी उनके बच्चे भी कार की पिछली सीट पर बैठे हुए थे. सूत्र बताते हैं, कि बच्चों ने ही कत्ल का राज खोला है. पुलिस ने इन बच्चों से भी पूछताछ की और उनसे मिले क्लू के आधार पर पुलिस आगे बढ़ी और हत्यारे तक पहुंची. सूत्र बताते हैं, कि यह हत्या तीन शूटरों की मदद से कराई गई थी. पुलिस तीनों शूटरों को हिरासत में ले चुकी है. इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पुलिस घटना का खुलासा करेगी. बताते हैं कि पुलिस को जांच के क्रम में पहले ही पता चल गया था कि हत्यारे ने ज्योति अग्रवाल को ही निशाना साधकर गोली चलाई थी. हत्यारों का पूरा इरादा ज्योति अग्रवाल की ही हत्या करना था. जबकि, रवि अग्रवाल अपने बयान में कह रहा था की पहली गोली बदमाशों ने उसे मारी थी, जो मिस हो गई थी. फिर जब दूसरी गोली मारी गई तो वह झुक गया और गोली ज्योति अग्रवाल को लग गई. रवि अग्रवाल की इस कहानी पर पुलिस भरोसा नहीं कर पा रही थी. इसीलिए उसे खोज कर पूछताछ की गई. सूत्र बताते हैं कि पूछताछ में कई बार रवि अग्रवाल ने विरोधाभासी बयान दिया. सूत्रों की मानें तो रवि अग्रवाल अपनी पत्नी ज्योति अग्रवाल की हत्या की साजिश कई महीने से रच रहा था. ऐसा मृतक के परिजनों का आरोप है. इस बीच दोनों पति-पत्नी गंगटोक भी गए थे. गंगटोक में भी आरोप है कि रवि अग्रवाल ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या की कोशिश की थी. पुलिस आज इस घटना का खुलासा करेगी. पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए शहर के ही 3 शूटरों से रवि अग्रवाल ने संपर्क किया था. इस बीच 16 लाख में सौदा पटा था. इसके पहले बिष्टूपुर में ज्योति उर्फ स्वीटी की हत्या की योजना बनाई गई थी. असफल होने पर 29 मार्च की रात 10 बजे चांडिल के कांदरबेड़ा में घटना को अंजाम दिया गया. चांडिल के पंजाब होटल में रवि अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ खाना खिलाने के लिए 29 मार्च को लेकर गया था. इस बीच लौटते समय कांदरबेड़ा में शूटरों ने पत्नी ज्योति की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली सिर पर सटा कर मागी गई थी. प्लान-वे में रवि ने उल्टी करने के बहाने कार रोकी थी और शूटर पहुंचे और घटना को अंजाम दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।