उदित वाणी, जमशेदपुर: दो साल के अंतराल के बाद 36 वां जमशेदपुर पुस्तक मेला होने जा रहा है. टैगोर सोसायटी के बैनर तले रवीन्द्र भवन साकची में होने वाले इस आयोजन में देश भर के 67 प्रकाशक हिस्सा लेंगे.
टैगोर सोसायटी के महासचिव आशीष चौधरी ने बताया कि दो साल के अंतराल के बाद 11 से लेकर 20 नवम्बर के बीच जमशेदपुर पुस्तक मेला का आयोजन होने जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम की डीसी श्रीमती विजया जाधव पुस्तक मेला का उदघाटन करेंगी. चौधरी ने बताया कि शहरवासियों को हर साल पुस्तक मेला का बेसब्री से इंतजार रहता है.
कोरोना की वजह से दो साल से इस मेला का आयोजन नहीं हो सका. हमारी कोशिश है कि पिछले सालों की तरह इस साल भी पुस्तक प्रेमियों की उम्मीदों पर खरा उतरा जाय.
इस साल भी हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा बांग्ला, उर्दू, संथाली, हो और कुरमाली भाषा में पुस्तकें मिलेंगी. पुस्तक मेला में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और पटना के प्रकाशक शिरकत करेंगे.
नई पीढ़ी को पुस्तकों से जोड़ने की जरूरत
टैगोर सोसायटी के महासचिव आशीष चौधरी ने बताया कि पुस्तक मेला का मकसद नई पीढ़ी को पुस्तकों से जोड़ना है. सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की वजह से नई पीढ़ी का पुस्तकों के प्रति रूझान कम हुआ है.
इस साल हमने सारे स्कूलों को केवल दो रूपए में इंट्री पास भेजा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस मेला में आ सके. यही नहीं विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ पैरेन्ट्स भी आ सकते हैं.
टिकट दर में कोई बढ़ोतरी नहीं
आशीष चौधरी ने बताया कि इस साल भी पुस्तक मेला में प्रवेश के लिए पांच रूपए का इंट्री टिकट है. यह पिछले कई सालों से है. हम टिकट दर में कोई बढ़ोतरी नहीं कर रहे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मेला में आ सके.
मेले की टाइमिंग सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे और शनिवार-रविवार को सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।