उदित वाणी जमशेदपुर : सच्ची स्तिथ टैगोर सोसायटी में आयोजित पुस्तक मेले में एक दिव्यांग व्यक्ति को पुस्तक मेले में प्रवेश करने से रोका गया। दिव्यांग व्यक्ति ने बताया कि प्रबंधन से बात करने के बाद गेट पर मौजूद गार्ड ने उन्हें मेले में जाने से रोका, क्योंकि दिव्यांग व्यक्ति तीन पहियों वाले वाहन से मेले में प्रवेश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके साथ भेदभाव किया गया और अत्याचार किया गया है। ऐसे व्यवहार से पुस्तक मेले का कोई मतलब नहीं रह जाता है। उन्होंने जिला के उपायुक्त एवं सभी सामाजिक संगठनों से इस पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है। पुस्तक मेला प्रबंधक की ओर से कहा गया है की दिव्यांग व्यक्ति तीन पहिया एक्टिवा गाड़ी से अंदर आ रहे थे। इस तरह अगर सभी दिव्यंद व्यक्तियों को अंदर आने दिया गया तो मेले में आने वाले लोगों को दिक्कत हो सकती है जिस कारण से दिव्यांग को रोका गया। दिव्यंद व्यक्ति अगर ट्राइसाइकिल या बैसाखी के सहारे आए तो उनको नहीं रोका जाएगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।