उदित वाणी,जमशेदपुर: वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए वार्षिक बोनस समझौते पर हस्ताक्षर स्टील कंपनी और राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (आरसीएमयू) एवं भारतीय राष्ट्रीय खदान श्रमिक संघ (आईएनएमडब्ल्यूएफ) के बीच 4 सितंबर को हुआ.
समझौता के अनुसार वर्ष 2022-2023 के वार्षिक बोनस के लिए कंपनी के सभी डिवीजनों और इकाइयों के पात्र कर्मचारियों के लिए वर्ष 2022-2023 के वार्षिक बोनस के कारण कुल भुगतान 314.70 करोड़ रुपए किया गया है. इसमें से कोयला, खदान और एफएएमडी के लिए लगभग 88.01 करोड़ रुपये की राशि आबंटित की गई है.
खदान के लिए 26.34 करोड़ रुपये, वेस्ट बोकारो के लिए 33.80 करोड़ रुपये, जामाडोबा के लिए 23.20 करोड़ रुपये और एफएएमडी के लिए 4.67 करोड़ रुपए आबंटित किया गया है. समझौते पर डी.बी. सुंदर रामम, उपाध्यक्ष (कच्चा माल), अत्रेयी सान्याल, उपाध्यक्ष (एचआरएम), टाटा स्टील, संजय राजोरिया, जीएम (झरिया), अनुराग दीक्षित, जीएम (वेस्ट बोकारो), ए.के. भटनागर, जीएम (ओएमक्यू) ने प्रबंधन की ओर से हस्ताक्षर किए जबकि कुमार जय मंगल सिंह, अध्यक्ष आईएनएमडब्ल्यूएफ और आरसीएमयू, संतोष कुमार महतो, सचिव, आरसीएमयू, जामाडोबा कोलियरी, महेश प्रसाद, अध्यक्ष, आरसीएमयू, वेस्ट बोकारो कोलियरी, नोआमुंडी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष और झरिया, वेस्ट बोकारो, ओएमक्यू और एफएएमडी कोलियरी के अध्यक्ष और महासचिव कमलेश महतो ने अपने कर्मचारियों की ओर से समझौते पर हस्ताक्षर किए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।