27 अगस्त के पहले कोई भी योग्य उम्मीदवार कर सकता है आवेदन
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील लिमिटेड मेरामंडली में स्थायी पद पर शामिल होने के इच्छुक बॉयलर ऑपरेशन इंजीनियर के प्रवीणता प्रमाणपत्र वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पोस्टिंग का स्थान मेरामंडली (ओडिशा) होगा.
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से एनपीटीआई या किसी समकक्ष केमिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रुमेंटेशन, मैकेनिकल, प्रोडक्शन और पावर इंजीनियरिंग में तीन (3) साल का पूर्णकालिक डिप्लोमा. आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर जमशेदपुर और जेएन टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर गोपालपुर से इन विषयों में डिप्लोमा धारक भी आवेदन करने के पात्र हैं. अंशकालिक/पत्राचार/दूरस्थ शिक्षा डिग्री वाले उम्मीदवार पात्र नहीं होंगे. अनिवार्य अनुभव एवं प्रमाणन डिप्लोमा योग्यता प्राप्त करने के बाद पावर प्लांट ऑपरेशन या कोक प्लांट / सीडीक्यू ऑपरेशन (अप्रेंटिसशिप अवधि को छोड़कर) में न्यूनतम तीन (3) वर्ष का प्रासंगिक कार्य अनुभव. राष्ट्रीय उत्पादक परिषद या राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा जारी "बॉयलर ऑपरेशन इंजीनियर की
दक्षता का प्रमाण पत्र आवश्यक है. डीसीएस/पीएलसी के माध्यम से नियंत्रण कक्ष से बॉयलर (सीएफबीसी, एएफबीसी, डब्ल्यूएचआरबी और जीएफबी) और स्टीम टर्बाइन के संचालन का अनुभव.
शैक्षणिक योग्यता
सामान्य अभ्यर्थियों के लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग में कुल
न्यूनतम 55 फीसदी अंक. अनुसूचित जाति/अनुसूचित
जनजाति के उम्मीदवारों के लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग में
कुल न्यूनतम 50 फीसदी अंक.
आयु
सामान्य उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 1991 को या
उसके बाद और 1 अगस्त 2005 से पहले होना चाहिए.
एससी/एसटी उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 1988 को या
उसके बाद और 1 अगस्त 2005 से पहले होना चाहिए.
परिलब्धियां
चयनित उम्मीदवारों को एसबी डीवन ग्रेड में सालाना पैकेज 5.77 एलपीए की सीटीसी के साथ 17,530 रुपये प्रति माह के शुरुआती मूल वेतन पर रखा जाएगा. अन्य परिलब्धियाँ और लाभ इस ग्रेड पर लागू कंपनी के नियम के अनुसार होंगे. 4 वर्ष या उससे अधिक प्रासंगिक अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को मानदंडों के अनुसार अतिरिक्त मुआवजा दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
1. योग्य उम्मीदवारों को लिखित/साक्षात्कार प्रक्रिया मेंउपस्थित होना होगा.
2. योग्य उम्मीदवार जो वर्तमान में टाटा समूह कंपनी/सहायक कंपनियों/एसोसिएट कंपनी में कार्यरत हैं, उन्हें टाटा स्टील में रोजगार के लिए विचार करने से पहले वर्तमान नियोक्ता से एनओसी प्रस्तुत करना होगा. साक्षात्कार के समय एनओसी प्रस्तुत करना होगा.
3. सभी चयनित उम्मीदवारों को उनकी नियुक्ति से पहले कंपनी के मेडिकल फिटनेस मानकों के अनुसार चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित करना होगा.
4. सभी चयनित उम्मीदवारों को कंपनी के मानक के अनुसार पृष्ठभूमि सत्यापन से गुजरना होगा. 5. इस प्रक्रिया में उम्मीदवारों को यात्रा से संबंधित कोई प्रतिपूर्ति नहीं की जाएगी.
6. जो उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में निर्धारित मानदंडों के अनुसार अयोग्य पाए जाएंगे, उन्हें आगे की चयन प्रक्रिया से तुरंत अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.
7. किसी भी रूप में प्रचार करने पर उम्मीदवार स्वतः ही अयोग्य हो जाएगा.
प्लेसमेंट
1. चयनित उम्मीदवारों को उनकी योग्यता, उनके ज्ञान और कौशल की उपयुक्तता के अनुसार रिक्तियों पर रखा जाएगा.
2. चयनित उम्मीदवारों को उनके रोजगार के दौरान टाटा स्टील या उसके समूह की कंपनियों या सहायक कंपनियों के किसी भी स्थान पर रखा और/या स्थानांतरित किया जा सकता है.
आवेदन कैसे करें
आवेदन टाटा स्टील इंट्रानेट या वेबसाइट के माध्यम से भरा जाना चाहिए. वेबसाइट
https://tslhr.tatasteel.co.in/recruit/Default.aspx पर जाएं (2)आवेदन पर क्लिक करें (3) टाटा स्टील लिमिटेड, मेरामंडली-2023में बीओई की रिक्तियों के लिए आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें (4) आवेदन पत्र भरें ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2023 है. लिखित परीक्षा की तारीख के लिए
https://tslhr.tatasteel.co.in/recruit/Default.aspx पर देखें पूछताछ इस विज्ञापन सेसंबंधित लिंक पर क्लिक करें.
बॉक्स में दें…
टाटा स्टील ने एविएशन सर्विसेस विभाग जमशेदपुर में मेन्टेनेंस असिस्टेंट टू (जूनियर एयरक्रॉफ्ट टेक्निशियन) की भर्ती के लिए इम्प्लाई वार्ड और रजिस्टर्ड रिलेशन्स के साथ ही बाहरी आवेदकों से आवेदन मांगा है. वैसे आवेदक, जो डीजीसीए मान्यता प्राप्त एएमई कोर्स किए हैं, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इम्प्लाई वार्ड के आवेदक का जन्म एक अगस्त 1988 से लेकर एक अगस्त 2005 के बीच हुआ हो. आवेदकों का चयन इन्टरव्यू के आधार पर होगा. आवेदक टाटा स्टील की आधिकारिक वेबसाइट पर 31 अगस्त के पहले आवेदन कर सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।