उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर बार एसोसिएशन के वरीय सदस्य और पूर्व मंत्री डॉ. दिनेश षडंगी के भाई व पूर्व विधायक कुणाल षडंगी के चाचा द्विजेन षडंगी ( कुनू बाबू) का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया.
मुंबई से पार्थिव शरीर आने के बाद उनकी इच्छा के अनुरूप अंतिम संस्कार बहरागोडा प्रखंड की पाथरा पंचायत के गंढानाटा
गांव में होगा. उनके भतीजे व पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी के अनुसार पार्थिव शरीर को मुंबई से यहां लाने की व्यवस्था की जा रही है.
कुनू बाबू जिले के सार्वजनिक जीवन में अति सक्रिय रहा करते थे.
इसीलिए उनकी खास पहचान थी. वे कोल्हान क्षेत्र के ज़रूरतमंदों के सेवक थे. राजनीति में भी काफी सक्रिय रहे. पिछले कई दशकों से हमेशा लोगों के बीच रहना, उनके दुख सुख में खड़े रहना उनकी जीवन शैली थी.
एक सच्चे, ईमानदार और समर्पित समाजसेवी के रूप में उनके द्वारा अनगिनत लोगों की मदद की गई. राजनीति व समाजसेवा में आने के लिए वे कई लोगों के प्रेरणास्रोत रहे. उनके भतीजे कुणाल षड़ंगी कहते हैं कि उनका जाना मेरे परिवार के साथ साथ हज़ारों ज़रूरतमंदों के लिए और राजनीतिक, सामाजिक और क़ानून के क्षेत्रों के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
कुणाल षड़ंगी के अनुसार कुनू बाबू अपनी अंतिम सांस तक गांव की ही बात कहते रहे. बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरा पंचायत स्थित पैतृक गांव गंढानाटा में जाने की उनकी इच्छा थी.
कुणाल ने सभी चाहने वालों, प्रशंसकों और सहकर्मियों-सहयोगियों से आग्रह किया है कि आपसभी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें. उन्होंने यह भी कहा है कि जैसे ही पार्थिव शरीर को झारखंड ले जाने के लिए आवश्यक प्रावधानों की औपचारिकताएं पूरी होंगी, हम उनके पार्थिव शरीर को लेकर मुंबई से रवाना होंगे.
उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी सारी सूचनाएं समय से सार्वजनिक रूप से साझा की जाएंगी.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।