उदित वाणी,जमशेदपुर: डीयू, जेएनयू, बीएचयू सहित अन्य यूनिवर्सिटीज से पीएचडी करने की सोच रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। इन यूनिवर्सिटीज में फिलहाल इस प्रोगाम में दाखिले लिए के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।
हालांकि, यह बहुत जल्द ही समाप्त होने वाली है। आगामी 22 सितंबर, 2023 को पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को एनटीए की ओर से बंद कर दिया जाएगा। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना फटाफट आवेदन कर दें। जारी शेड्यूल के अनुसार, एनटीए पीएचडी प्रवेश 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 09 अगस्त से शुरू हुई थी, जो कि 08 सितंबर को समाप्त होनी थी। वहीं, आवेदन फॉर्म में करेक्शन 09 सितंबर से शुरू होने थे और 11 सितंबर, 2023 को खत्म होने थे। हालांकि, बाद में लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। अब अपडेट शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवार 22 सितंबर, 2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद, 23 से 24 सितंबर, 2023 के बीच फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड उचित समय पर एनटीए की ओर से शेयर किया जाएगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।