शिक्षा विभाग के आदेश के बाद शुरू की गई इंटर की पढ़ाई
1800 छात्राओं को इंटरर में नामांकन मिलने से मिलेगा बड़ी राहत
उदित वाणी,जमशेदपुर: महीनों के बाद आखिरकार छात्राओं का आंदोलन रंग लेकर आाया और जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित इंटर सेक्शन में बंद की गई पढ़ाई को पुन: शुरू कर दिया गया है।
शुक्रवार से जमशेदपुर विमेंस विश्वविद्यालय में पूर्व की भांति इस बार भी इंटर की पढ़ाई शुरू करने को आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। छात्राएं इंटर में साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स में नामांकन के लिए जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के इंटर सेक्शन से आवेदन लेकर एक सितंबर से इसे जमा कर सकती हैं। नामांकन शुरू होने से अब यहाँ 1800 छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी।
गौरतलब हो कि इस साल उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश पर यहां इंटर में एडमिशन नहीं लिए जा रहे थे। पहले शिक्षा विभाग ने विमेंस यूनिवर्सिटी समेत झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई को स्थायी रूप से बंद करने का आदेश जारी किया गया था। बाद में छात्रों के आंदोलन के बाद शिक्षा विभाग को सभी डिग्री कॉलेजों में नामांकन की अनुमति देनी पड़ी थी।
इसके बाद कोल्हान के सभी डिग्री कॉलेजों में नामांकन शुरू हुआ, लेकिन विमेंस यूनिवर्सिटी ने यह तर्क देते हुए नामांकन पर रोक बरकरार रखा था कि शिक्षा विभाग ने सिर्फ डिग्री कॉलेजों में नामांकन की दी है, विवि में इंटर सेक्शन संचालित करने का आदेश में उल्लेख नहीं है।
इसके बाद एनएसयूआई व आजसू छात्र संघ जैसे संगठनों ने इंटर की कक्षाएं शुरू करने को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया था। विमेंस यूनिवर्सिटी के इंटरमीडिएट सेक्शन के प्रोफेसर इंचार्ज सुधीर साहू ने नोटिस जारी कर सत्र 2023-25 के लिए इंटर में नामांकन शुरू करने की जानकारी दी थी। शुक्रवार से इसके लिए आवेदन जमा लिए जा रहे हैं। प्रोफेसर इंचार्ज सुधीर कुमार साहू ने कहा कि महिला विश्वविद्यालय के इंटरमीडिएट में आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स में नामांकन शुरू है। छात्राएं जनरल सेक्शन में संपर्क कर नामांकन ले सकती हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।