उदित वाणी जमशेदपुर : विगत दस वर्षों से अमल संघ के महासचिव संदीप सिन्हा चौधरी और सह सचिव मनोरंजन सरकार के खिलाफ चल रहे मुकदमे में आज माननीय एसीजेएम न्यायालय ने अपना फैसला सुनाते हुए दोनों को बाइज्जत बरी कर दिया। यह मुकदमा शिकायत वाद संख्या- 1308/15 के तहत दर्ज किया गया था, जिसे सूचक श्रीमती धर्म शीला देवी ने अमल संघ क्लब को बदनाम करने और क्लब को हड़पने के प्रयास के तहत दाखिल किया था।माननीय न्यायालय ने इस मुकदमे में अपनी राय देते हुए यह स्पष्ट किया कि दोनों सदस्य निर्दोष हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की सजा का हकदार नहीं ठहराया जा सकता।अमल संघ क्लब की ओर से यह मुकदमा क्लब के उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता जयंत डे और उनके सहयोगी सोमनाथ चक्रवर्ती एवं रवींद्र साहु ने निस्वार्थ भाव से लड़ा। अंततः न्याय की जीत हुई और अमल संघ क्लब को सफलता प्राप्त हुई।यह निर्णय अमल संघ क्लब और उसके सदस्यों के लिए एक महत्वपूर्ण विजय साबित हुआ है, जो पिछले दस वर्षों से इस मामले में संघर्ष कर रहे थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।