उदित वाणी जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के नए डायरेक्टर के रूप में शनिवार को एएल राव ने अपना पदभार संभाल लिया है. इस बीच उनका स्वागत स्टेशन के अधिकारियों ने गर्मजोशी से किया. पदभार संभालते ही उन्होंने स्टेशन के सभी मातहत के साथ आवश्यक बैठक की और जानकारियां लेने के साथ-साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. एएल राव पहले चक्रधरपुर रेल मंडल में एओएम के पद पर कार्यरत थे. वहीं से उनका ट्रांसफार टाटानगर स्टेशन डायरेक्टर के रूप में किया गया है. नए स्टेशन डायरेक्टर एएल राव ने बातचीत में कहा कि टाटानगर रेलवे स्टेशन के ट्रेनों को समय पर चलाना उनकी प्राथमिकता होगी. इसके अलावा यात्री सुविधाओं पर भी ध्यान देने के साथ-साथ स्टेशन की सफाई व्यवस्था पर भी नजर रहेगी. इसके लिए वे सभी विभाग के लोगों से सहयोग भी लेने का काम करेंगे. टाटानगर स्टेशन पर 15 मार्च से ही स्टेशन डायरेक्टर का पद रिक्त है. रघुवंश कुमार का तबादला होने के बाद से ही बिना स्टेशन डायरेक्टर का ही टाटानगर स्टेशन चल रहा था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।