उदित वाणी, जमशेदपुर: 10 साल से बीमार चल रही टीआरएफ कंपनी में पिछले साल बोनस मिला था. वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी के प्रदर्शन में सुधार के बाद इस साल भी कर्मचारियों को बेहतर बोनस की उम्मीद है. कंपनी के प्रदर्शन में सुधार वित्तीय वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही से हो रहा है.
पिछले साल कर्मचारियों को बोनस की राशि के साथ सभी कर्मचारियों के लिए पांच हजार की सदभावना राशि भी शामिल दी गई थी. कंपनी के कर्मचारियों को अधिकतम बोनस 20613 रूपए और न्यूनतम बोनस 15262 रूपए मिला था. यह समझौता 2015 के बोनस अधिनियम के तहत हुआ था. कंपनी ने बुनियादी ढ़ाचे को मजबूत किया है दस साल से बीमार चल रही टीआरएफ कंपनी के कर्मचारियों और शेयरधारकों के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 कंपनी के लिए टर्न अराउंड का रहा था. इस वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में कंपनी को शुद्ध लाभ तो हुआ ही था, वित्तीय वर्ष (2022-23) में भी कंपनी का बेहतर परफॉर्मेंस रहा.
कंपनी ने संचालन और परियोजना गतिविधियों को फिर से कैलिब्रेट किया है और सभी बुनियादी ढांचे की व्यवस्था करके संचालन की निरंतरता सुनिश्चित की है. कंपनी ने सुरक्षा उत्कृष्टता यात्रा को मजबूत करने, प्रक्रियात्मक पहलुओं और नीतिगत हस्तक्षेपों पर ध्यान केंद्रित करने, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, योग्यता निर्माण और व्यवहार में सुधार और एक सुरक्षा शासन ढांचे द्वारा संचालित जीरो एक्सीडेंट कंपनी बने रहने में मदद की है. कंपनी प्रतिभा के आकर्षण और क्षमता निर्माण में लगातार निवेश कर रही है. कंपनी की तकनीक क्षमता बढ़ी है कंपनी इरेक्शन सहित डिजाइन और इंजीनियरिंग, तकनीकी सेवाओं, विनिर्माण, कमीशनिंग और परियोजना प्रबंधन की अपनी मुख्य ताकत का लाभ उठा रही है, जबकि इंजीनियरिंग समूह जटिल समस्याओं को सुलझाने में डिजाइन हस्तक्षेप और तकनीकी सहायता के माध्यम से ग्राहकों का समर्थन करता रहा है.
विनिर्माण कार्यों ने भी पहली बार कई उपकरणों का निर्माण करके अपनी तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन किया है. प्रोजेक्ट्स बिजनेस वर्टिकल ने भी महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिसमें एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के संविदात्मक समापन को प्राप्त करना शामिल है. एनटीपीसी नबीनगर पावर प्लांट की दूसरी और तीसरी इकाइयों का निर्माण और नगरनार में 3 एमटीपीए स्टील प्लांट में सामग्री प्रबंधन प्रणाली को पूरा करना शामिल है. कंपनी अपने प्रमुख ग्राहकों के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि सभी प्रमुख परियोजनाओं को भौतिक रूप से पूरा किया जा सके और संविदात्मक रूप से बंद किया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।