टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय का दौरा किया दिसोम लीडरशिप स्कूल की टीम ने
उदित वाणी,जमशेदपुर: विभिन्न राज्यों के दिसोम-लीडरशिप स्कूल के 15 सदस्यों की एक टीम शनिवार शाम को टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय का दौरा की.
सदस्यों ने यूनियन के टॉप थ्री को दिसोम द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया. इस टीम का स्वागत अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने किया. मेहमान टीम को टाटा स्टील में अपनाई जाने वाली संयुक्त परामर्श प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई. महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने महामारी कोविड के दौरान यूनियन और प्रबंधन द्वारा की गई कार्रवाइयों और टाटा वर्कर्स यूनियन के सदस्यों के लाभ और कल्याण के लिए यूनियन द्वारा किए गए विभिन्न समझौतों के बारे में जानकारी दी. टाटा वर्कर्स यूनियन के 100 साल के इतिहास पर एक फिल्म दिखाई गई, जिसे मेहमान टीम ने खूब सराहा. डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह ने मेहमान टीम को टाटा स्टील प्लांट और श्रमिकों तथा समाज के कल्याण में इसके योगदान के बारे में जानकारी दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।