उदित वाणी जमशेदपुर : 90’s के जमाने के मशहूर विलन आशीष विद्यार्थी रैप सिंगिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं. 90’s में अपने दमदार निगेटिव रोल से लोगो के दिल में जगह बनाने वाले अभिनेता ने अपना पहला रैप अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया है. आशीष विद्यार्थी का पहला रैप सॉन्ग ‘तानाशाही’ यूट्यूब पर धूम मचा रहा है.
*बेटे के जन्मदिन के दिन रिलीज किया गाना*
आशीष विद्यार्थी ने अपने रैप को उनके बेटे अर्ध विद्यार्थी के जन्मदिन पर 15 नवंबर को लॉन्च किया. इस दिन को और भी खास बनाने के लिए आशीष ने ‘तानाशाही’ को रिलीज किया.
*समाज की मान्यताओं को चुनौती दे रहा है गाना*
आशीष विद्यार्थी का रैप जिंदगी की सच्चाइयों से लड़ने और अपने सपनो को पूरा करने की जद्दोजहत को दर्शाता है. इसमें आशीष ने समाज की परंपराओं और मान्यताओं को चुनौती दी है. गाने में यह भी दिखाया गया है कि हम जीवन को कैसे बिना किसी डर और परवाह के जी सकते हैं.
- विद्यार्थी का यह रैप उनके प्रोडक्शन हाउस के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. यह गाना सभी प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म्स और यूट्यूब पर उपलब्ध है,जहां लोग इसे आसानी से सुन सकते हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।