the_ad id="18180"]
परीक्षा से वंचित रह गए जेकेएस कॉलेज के कॉमर्स संकाय के छात्र, मांगा न्याय
-परीक्षा विभाग पर रुटीन बनाने मं गड़बड़ी करने का आरोप, सौंपा मांगपत्र
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। लापरवाही का यह आरोप यूजी सेमेस्टर-1 के परीक्षा कार्यक्रम तैयार करने में बरतने का आरोप है।
इस कारण से जेकेएस कॉलेज के वाणिज्य संकाय के 30 छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए। परीक्षा न देने पाने वाले इन विद्यार्थियों ने अब परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय चौधरी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मंगलवार को करीम सिटी कॉलेज पहुंच कर इन छात्रों ने न्याय मांगा।
अखिल झारखंड छात्र संघ के कोल्हान प्रभारी हेमांत पाठक के नेतृत्व में परीक्षा देने से वंचित जेएकएस कॉलेज के इन 30 छात्रों ने करीम सिटी कॉलेज में प्रदर्शन किया और प्राचार्य के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक को मांग पत्र भेजा। मांग की कि परीक्षा से वंचित इन छात्रों के साथ न्याय किया जाए। छात्रों ने बताया कि 21 अगस्त को करीम सिटी कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र में यूजी सेमेस्टर-1 की कला, वाणिज्य, साइंस व वोकेशनल की परीक्षा थी। परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक कला, विज्ञान व वोकेशनल संकाय के छात्रों की परीक्षा प्रथम पाली में होनी थी। पहली पाली के लए कला, विज्ञान के अंतर्गत आने वाले सभी विषय की जानकारी रूटीन में दी गई थी और द्वितीय पाली में कला के अंतर्गत होने वाले एमडीसी पेपर लिखा हुआ था परंतु वाणिज्य के अंतर्गत इतिहास विषय एमडीसी पेपर में कहीं नही लिखा था। चूंकि पहली पाली में कॉमर्स के किसी विषय का उल्लेख नहीं था, इसलिए परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक जेकेएस के 30 छात्र दोपहर दो बजे द्वितीय पाली में परीक्षा देने पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि कॉमर्स के एमडीसी इतिहास की परीक्षा प्रथम पाली में हो गई। छात्रों ने जब कहा कि वाणिज्य संकाय की सभी परीक्षा द्वितीय पाली में है तो सुबह परीक्षा कैसे हो गई, इसपर परीक्षा केंद्र से इस मामले में केयू के परीक्षा विभाग से स्थिति स्पष्ट करने के लिए बात करने को कहा गया।
परीक्षा नियंत्रक ने कहा-परीक्षा कार्यक्रम में कोई गलती नहीं
इस मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार चौधरी ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम में स्पष्ट है, इसलिए इसमें परीक्षा विभाग की कोई गलती नहीं। परीक्षा नियंत्रक के द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में कोई गलती न होने की बात कहे जाने पर आजसू छात्र संघ ने परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। संघ के कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक ने कहा कि रूटीन सामने है, इसमें वाणिज्य में कही भी एमडीसी विषय का वर्णन नहीं है। कहा कि नई शिक्षा नीति ने बच्चो को मानसिक रूप से बहुत परेशान कर दिया है। हर महीने पाठ्यक्रम में परिवर्तन किए जाने से विद्यार्थी परेशान हैं। कहा कि समादान नहीं निकला तो जमशेदपुर में विवि के शाखा कार्यालय पर अनिश्चितकाल के लिए तालाबंदी की जाएगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<