- उपायुक्त ने सारे बच्चों का घर जाकर वजन मापने का निर्देश दिया
- जरूरी होने पर बच्चोंं को एमटीसी में भर्ती किया जाएगा
उदित वाणी, जमशेदपुर : नवजात शिशुओं के मामले में पूर्वी सिंहभूम जिले की अक्टूबर,2022 की मासिक रिपोर्ट चिंताजनक है. रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्टूबर में पैदा हुए कुुल बच्चों में से 233 बच्चों का वजन जन्म के तुुरंत बाद 2.5 किलोग्राम से कम है.
इस संबंध में जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने समाज कल्याण पदाधिकारी को अपने स्तर से प्रयोजनावार समीक्षा करते हुए सभी 233 बच्चों का इस माह घर-घर जाकर वजन मापने तथा सैम मैम (अल्प वजन व अतिकुुपोषित-कुपोषित) होने की स्थिति में अविलम्ब एमटीसी (कुपोषण उपचार केंद्र) में भर्ती कराने के निर्देश दिये हैं.
माता को अतिरिक्त पोषाहार उपलब्ध कराने और उन बच्चों को एक माह में लगनेवाले सभी टीके लग गए हों, यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
पोषण दिवस पर बच्चों के ग्रोथ का आकलन
उल्लेखनीय है कि ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार एवं शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किया जाता है. जिसमें जन्म से 6 साल तक के बच्चों के ग्रोथ की निगरानी, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का एएनसी,हिमोग्लोबिन, बीपी की जांच एवं टीकाकरण इत्यादि किया जाता है.
पूरक पोषाहार योजना के अंतर्गत 6 वर्ष से 3 साल तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और किशोरियों को स्वास्थ्य और पोषण के संबंध में जागरूक किया जाता है. अल्प कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को सही खान पान एवं देख रेख करने हेतु सलाह दी जाती है ताकि बच्चें सामान्य श्रेणी में आ सकें. अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हेें कुपोषण उपचार केन्द्र भेजा जाता है. ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के अंतर्गत स्वास्थ्य संबंधी जांच, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, गर्भवती माताओं का पंजीकरण कराना एवं उन्हें फूड पैकेट्स उपलब्ध कराया जाना है.
सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना एवम् कन्यादान योजना के लिए भी रजिस्ट्रेशन, किशोरी व बालिकाओं का स्वास्थ्य जांच एवं आईएफए वितरण भी किया जाता है. जिला उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण के इंडिकेटर में अपेक्षित सुधार लाने हेतु वीएचएनडी (विलेज हेल्थ एंड न्यूट्रीशन डे) के सतत क्रियान्वयन एवं फॉलो अप का निदेश समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।