उदित वाणी, जमशेदपुर : बुधवार को झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव में आरक्षित सीटों की अधिसूचना जारी की है. पूर्वी सिंहभूम जिले में मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद और चाकुलिया नगर पंचायत का चुनाव होना है इन तीनों नगर निकाय में होने वाले चुनाव को लेकर महिला,एससी और एसटी के लिए आरक्षित सीटों की वार्डवार अधिसूचना जारी की गई है.
अधिसूचना जारी होने के साथ ही नगर निकाय चुनाव होने की संभावना और बढ़ गयी है. अब तक यह भी साफ हो चुका है कि पूरे झारखंड में नगर निकाय चुनाव 5 जनवरी,2022 को प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर होंगे. अब तक मिले संकेतों के मुताबिक फरवरी, 2023 में चुुनाव की अधिसूूचना जारी हो सकती है.
उल्लेखनीय है कि झारखंड के कुल 48 नगर निकायों (नगर पंचायत, नगर पर्षद और नगर निगम) में चुुनाव होना है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुुनाव कार्यक्रम पर ही यह निर्भर करेगा कि मतदान कितने चरण में होगा. मानगो नगर निगम व जुुगसलाई नगर परिषद में मेयर का पद अनारक्षित है.
मानगो में 17 महिला, दो अनुसूचित जनजाति और एक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित
मानगो नगर निगम बनने के बाद से पहली बार नगर निगम का चुनाव हो रहा है निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार मानगो में 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं जबकि दो वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. दो में एक सीट अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए आरक्षित की गई है. वहीं एक वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।