उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः जैक बोर्ड द्वारा घोषित मैट्रीक के रिजल्ट में कान्ड्रा स्थित हरिशचन्द्र विद्या मन्दिर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. विद्यालय के 21 छात्रों ने प्रथम तथा 4 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की है. 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली दीपा कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जबकि 80.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली रीता कुमारी को द्वितीय तथा 79.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली रिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक जे डी महतो ने बताया कि कान्ड्रा ग्लास फैक्ट्री प्रबन्धन द्वारा इस विद्यालय का संचालन किया जा रहा था. परन्तु वर्ष-1993 में कंपनी बन्द होने के बाद से शिक्षकों के द्वारा हीं विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. पर्याप्त संसाधनों के अभाव के बावजूद शत प्रतिशत रिजल्ट होना विद्यालय के लिए गौरव की बात है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।