उदित वाणी, जमशेदपुर: खान सुरक्षा निदेशालय चाईबासा के निर्देश पर सोमवार को यूसिल की जादूगोड़ा यूरेनियम मेटल माइंस में 62वें खान सुरक्षा सप्ताह (2-7 दिसंबर) की शुरुआत की गई. कार्यक्रम की शुरुआत सुरक्षा झंडातोलन के साथ हुई, जिसके बाद विभिन्न सुरक्षा संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथियों का स्वागत
इस अवसर पर जादूगोड़ा माइंस डिवीजन में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की सूरदा खदान के माइंस मैनेजर सपथ कुमार सहित अन्य अतिथियों ने भाग लिया. अतिथियों में जादूगोड़ा ग्रुप ऑफ माइंस एजेंट मनोरंजन महाली, विवेक कुमार, शिवा कुमार, धनंजय कुमार, नए खान प्रबंधक एम वी वी एस बाबू, राजेश प्रसाद, सत्य प्रकाश और धनंजय कुमार शामिल थे. इन्हें पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया.
सुरक्षा पर जोर
समारोह को संबोधित करते हुए जादूगोड़ा के नए खान प्रबंधक एम वी वी एस बाबू ने कहा कि सुरक्षा की शुरुआत घर से होती है. उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा नियमों और सभी एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) उपकरणों का पालन करके हम दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम कर सकते हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों का उद्देश्य कंपनी के कर्मियों के बीच सुरक्षित कार्य संस्कृति को बढ़ावा देना और यूरेनियम का उत्पादन सुरक्षित रूप से करना है.
सुरक्षा नाटक और डेमो
कार्यक्रम में एक सुरक्षा नाटक, गीत-संगीत और एक डेमो का आयोजन किया गया, जिसमें दिखाया गया कि दुर्घटना होने पर बचाव दल किस प्रकार पीड़ित को खदान से सुरक्षित बाहर निकालता है. इस प्रदर्शन को कर्मचारियों ने सराहा.
सुरक्षा पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के अंत में, विक्रम माझी (यूसिल) और श्याम पूर्ति (ठेकाकर्मी) को ‘सेफ वर्कर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त, कई अन्य प्रतिभागियों को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जादूगोड़ा खान प्रबंधन के अधिकारियों का अहम योगदान रहा. इनमें मुख्य रूप से खान प्रबंधक एम वी वी एस बाबू, सुरक्षा अधिकारी अंकित श्रृंगी, लेबल इंचार्ज आर बी सिंह, शिफ्ट इंचार्ज अभिताभ मिश्रा, मानस घोष, डी के सिंह, के सी बेहरा, आर के मोदी, विपुल भक्त, सौगातों राय और धनंजय कुमार शामिल थे. इन अधिकारियों के प्रयासों से कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित हुई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।