उदित वाणी, जादूगोड़ा: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का स्थापना दिवस 10 मार्च को जादूगोड़ा बैरक मैदान में मनाया जाएगा. इस खास मौके पर जवान अपनी कौशल का प्रदर्शन करेंगे और साथ ही देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों की वीरता गाथाओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस कार्यक्रम में यूसीआईएल के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ कमांडेंट और डिप्टी कमांडेंट भी उपस्थित रहेंगे.
सफाई अभियान का संचालन
स्थापना दिवस के आयोजन की सफलता को लेकर जादूगोड़ा बैरक के बाहर और आसपास फैली गंदगी को साफ करने के लिए एक सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर पवन कुमार ने किया. उन्होंने खुद हाथ में झाड़ू लेकर क्षेत्र की सफाई की और अभियान में सक्रिय भागीदारी दिखाई.
सामूहिक भागीदारी से सफाई अभियान की सफलता
इस सफाई अभियान में एएसआई आर के यादव, एस सामंता, एच सी शर्करपा, एच सी रवि के, एच सी कमल बारों, प्रभंजन (सीटी), प्रवीण कुमार (सीटी), लाल बाबू कुमार (सीटी), प्रेम एम (सीटी), सुखदीप (सीटी), अभिषेक (सीटी) और जारा किरण (सीटी) ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।