उदित वाणी, जमशेदपुर: जादूगोड़ा लेबर यूनियन पेंशन के लंबित मुद्दे को लेकर यूसिल प्रबंधन की अनदेखी से खासा नाराज है. वर्षों से पेंशन के मामले में हल नहीं निकलने और बार-बार आश्वासन मिलने के बाद यूनियन ने निर्णय लिया है कि अब वे इस मुद्दे को हाई कोर्ट तक ले जाएंगे. आज पांडुडीह में यूनियन की एक अहम बैठक हुई, जिसमें पेंशन के मुद्दे पर कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया.
यूसिल द्वारा दिए गए आश्वासन पर सवाल
बैठक के बाद यूनियन के महामंत्री सुरजीत सिंह ने कहा कि यूसिल की ओर से कर्मचारियों को मिलने वाले थर्ड बेनिफिट्स के बारे में केवल आश्वासन ही दिए जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. यूनियन ने यह भी कहा कि यदि जल्द कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो वे इस महीने रांची हाई कोर्ट का रुख करेंगे. पेंशन और अन्य लाभों के मुद्दे को लेकर यूनियन अब न्याय की उम्मीद लगाए हुए है.
लोकसभा चुनाव में यूसिल कर्मियों की सेवा का मुद्दा
यूनियन के पूर्व महामंत्री बी एन चौधरी ने बैठक में कई अन्य मुद्दों को भी उठाया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान यूसिल कर्मियों को चुनावी कार्य में अपनी सेवा देने के बावजूद कंपनी ने उन्हें यात्रा भत्ता (TA) और डेली अलाउंस (DA) का भुगतान नहीं किया है, जो कि कार्यालय आदेश के तहत भेजे गए थे. यह मामले कर्मचारियों के प्रति कंपनी की लापरवाही को दर्शाते हैं.
अन्य मुद्दे और नाराजगी
चौधरी ने तूरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट में कैंटीन के लंबे समय से बंद रहने पर भी नाराजगी जताई और इसे नियमों के विपरीत बताया. इसके अलावा, यूसिल के आवासीय क्वार्टर में कंपनी कर्मचारियों के रिश्तेदारों के रहने पर अत्यधिक कटौती पर भी विरोध व्यक्त किया. उनका कहना था कि कंपनी को इस प्रकार की कटौती से कर्मचारियों के परिवारों को परेशान नहीं करना चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।