उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड अधिविद्य परिषद यानि जैक की ओर से जमशेदपुर के डिग्री कालेजों में कहीं पर एक तो कहीं पर दो-दो यूनिट की सीट बढ़ाकर नामांकन लेने का अनुमोदन दे दिया है.
इसके बावजूद कई कालेजों में खासकर कला संकाय में और यूनिट बढ़ाने की मांग की है. पहले सभी कालेजों में जैक की ओर से कला, वाणिज्य व विज्ञान के लिए 512-512 सीट निर्धारित है.
एक यूनिट बढऩे पर 128 सीट में बढ़ोत्तरी होती है. को-आपरेटिव कालेज में कला, वाणिज्य व विज्ञान के लिए एक-एक यूनिट यानि सभी संकाय के 128-128 सीट में बढ़ोत्तरी दस अगस्त को कर दी गई.
बढ़ोत्तरी के बावजूद सारे संकाय में सीटों को भरा जा चुका है. इसके बावजूद को-आपरेटिव कालेज में कला एवं वाणिज्य संकाय में कम से कम एक-एक यूनिट की आवश्यकता अभी और है. लगभग 500 आवेदन अब भी लंबित हैं.
इसी तरह एलबीएसमएम कालेज जमशेदपुर की बात करें तो यहां 512 के अलावा कला में 256 एवं वाणिज्य संकाय में 128 सीटों की बढ़ोत्तरी हो चुकी है. यहां कला में लगभग 1800 आवेदन अब भी लंबित है.
कला संकाय में यहां कम से कम दो यूनिट की और आवश्यकता है. इसके लिए प्रधानाचार्य द्वारा जैक को पत्र लिखा जा चुका है. ग्रेजुएट कालेज फार वूमेंस की बात करें तो यहां निर्धारित सीट के अलावा कला एवं वाणिज्य संकाय में 128-128 सीट की बढ़ोत्तरी छह अगस्त को ही कर दी गई थी.
सभी संकाय की सीटें फुल हो चुकी है. वर्तमान में कला, वाणिज्य संकाय में 2700 आवेदन पेंडिंग है. वर्कर्स कालेज मानगो में निर्धारित सीट से एक भी यूनिट बढ़ाने का अनुमोदन जैक ने नहीं किया है. यहां 800 कुल आवेदन अभी लंबित है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।