- वरीय पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी साइबर के नेतृत्व में गठित की टीम
उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के द्वारा वर्तमान समय में पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर जिला में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा संचालित किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल मैट्रिक का हिंदी और साइंस प्रश्नपत्र के हू-ब-हू होने के बाद जैक के द्वारा उक्त परीक्षा रद्द कर दिया गया है.
गुरुवार को परीक्षा रद्द होने से पहले परीक्षा आयोजित किए जाने के दौरान जमशेदपुर से एक छात्र को पीपुल्स अकादमी स्कूल बाराद्वारी में नकल करते पकड़ा गया. पकड़े गए छात्र के पास से जो चिट पकड़ा गया, उसमें जो उत्तर लिखे गए थे उसमें हुबहू लीक हुए पेपर के आधार पर उत्तर लिखे हुए थे. अब इस मामले को पेपर लीक से जोड़ कर देखा जा रहा है. मामले में सीतारामडेरा थाने में एफआईआर दर्ज मी गई है.
वहीं इधर पेपर लीक मामले में असमाजिक तत्वों द्वारा गलत इरादे से भ्रमक खबर फैलाये जाने की आशंका को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा पदाधिकारियों को अलर्ट पर रहने व सोशल मीडिया के गहन निगरानी का निर्देश दिया गया है.
साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, साईबर अपराध के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है जो अपने साइबर सेल को अलर्ट मोड में रखते हुए, सोशल मीडिया या व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रश्नपत्र से संबंधित किसी भी अफवाह-सूचना का पता लगा सके और आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।