उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से नगर निकाय चुनावों का मुद्दा उठाया. उन्होंने राज्य सरकार से यह सवाल किया कि 16 जनवरी को उच्च न्यायालय की अवमानना नोटिस पर सरकार ने शपथ पत्र दायर किया था, जिसमें यह कहा गया था कि सरकार चार माह के भीतर नगर निकाय चुनाव कराएगी. यह अवधि 16 मई को समाप्त हो रही है. राय ने सवाल उठाया कि क्या सरकार इस समय सीमा के पूरा होने के बाद पुनः न्यायालय से चुनाव की तिथि बढ़वाएगी या इस अवधि में सभी नगर निकायों में ट्रिपल टेस्ट कराएगी.
ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पर सवाल
राय ने यह भी पूछा कि अगर ट्रिपल टेस्ट का काम पूरा नहीं हो पाया तो क्या पंचायतों की तरह नगर निकाय चुनाव भी बिना ट्रिपल टेस्ट के कराए जाएंगे. इस सवाल पर विभागीय मंत्री ने स्पष्ट जवाब दिया कि हर हाल में ट्रिपल टेस्ट कराकर समय पर चुनाव कराया जाएगा. हालांकि, अगर ट्रिपल टेस्ट का काम समय पर पूरा नहीं हो पाया तो सरकार उच्च न्यायालय से फिर समय बढ़वाएगी.
विधानसभा में गहरा हुआ चुनाव का संकट
यह स्थिति नगर निकाय चुनाव के लिए चिंता का विषय बन सकती है क्योंकि अभी तक केवल 21 जिलों में ट्रिपल टेस्ट का सर्वे पूरा हुआ है, जबकि तीन जिलों में यह प्रक्रिया अभी भी अधूरी है. इसके बाद ट्रिपल टेस्ट पर अंतिम निर्णय लेने के लिए सरकारी विभागों को विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा, जिसमें और वक्त लग सकता है.
संभावना जताई गई चुनाव की देरी की
इस तरह से नगर निकाय चुनावों में और देरी होने की संभावना अधिक प्रतीत होती है, और यह मामला अब उच्च न्यायालय के सामने जाने का संकेत दे सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।