उदित वाणी जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत बसंत सिनेमा के पास पार्किंग में राजेश सिंह पर फायरिंग की गई थी. इस मामले में साकची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेकी करने वाले आजादनगर निवासी इरफान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके मोबाइल को भी जब्त किया है जिससे कई अहम सुराग हाथ लगे है. पूछताछ में इरफान ने पुलिस को बताया है कि उसके साथी शशिभूषण ने राजेश पर फायरिंग करवाई थी. इसके लिए उसने चांद को हत्या की सुपारी दी थी. घटना के दो माह पहले से वह राजेश की रेकी कर रहा था. घटना के दिन भी वह अपराधियों को लेकर भागने में मौजूद था. बता दे कि 18 अक्टूबर को साकची पार्किंग में तीन अपराधियों ने राजेश सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस घटना में गोली का छर्रा लगने से राजेश सिंह घायल हो गया था जबकि फल खरीदने आए कपाली निवासी मो मुमताज भी गोली लगने से घायल हो गए थे. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए लोगों ने पथराव भी किया था पर अपराधी स्कूटी पर सवार होकर भाग निकले थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।