- 43 वाहनों की जांच, 8 वाहनों से ऑनलाइन जुर्माना वसूला गया
उदित वाणी, जमशेदपुर: जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन के निर्देशानुसार संध्या 06 बजे से 08 बजे तक वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने के अनुश्रवण को लेकर मरीन ड्राइव में जांच अभियान चलाया गया ।
रोड सेफ्टी टीम के सदस्य जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक प्रकाश गिरी, रोड इंजीनियर एनालिस्ट नवीन कुमार, आईटी सहायक अजय कुमार ने संध्या 06 से 08 बजे तक जांच अभियान चलाते हुए 43 वाहनों की जांच की जिसमें 08 भारी वाहनों में रिफलेक्टिव टेप नहीं पाये जाने पर ऑनलाइन जुर्माना वसूला गया ।
गौरतलब है कि संयुक्त परिवहन आयुक्त(सड़क सुरक्षा), झारखंड द्वारा जिले में अवस्थित राष्ट्रीय/ राजकीय मार्गों पर 27 दिसबंर को वाणिज्यिक वाहनों का अवलोकन कर रिफ्लेक्टिव टेप की जांच करने का निर्देश दिया गया था, इसी के क्रम में उक्त कार्रवाई की गई ।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।