उदित वाणी, जमशेदपुर: नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे इंटक के दो दिवसीय प्लेनरी सेशन का समापन गुरुवार 23 फरवरी को हुआ. अंतिम दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी के हुए चुनाव में संजीवा रेड्डी को एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया, जिसकी उम्मीद की जा रही थी.
संजय सिंह को जेनरल सेक्रेटरी बनाया गया है. शहर के यूनियन नेताओं को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिली है. टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, वर्तमान अध्यक्ष संजीव चौधरी, राकेश्वर पांडेय और रघुनाथ पांडेय सेक्रेटरी बनाये गये हैं. शहर के यूनियन नेताओं ने संजीवा रेड्डी को पुष्पगुच्छ देकर बदाई दी.
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते एवं महामंत्री आरके सिंह को इंटक के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जगह मिली है. इस सेशन में भाग लेने गये टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष और महामंत्री को माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर बधाई दी.
इस अधिवेशन में भाग लेने टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी प्रदीप कुमार मोहंती, प्रकाश विश्वकर्मा, मनोज कुमार, अमित कुमार, पवन कुमार सिंह, मनोज कुमार शर्मा, राकेश रोशन दुबे एवं कमिटी मेंबर मनोज सिंह गए हुए हैं. उल्लेखनीय है कि इस सेशन में जमशेदपुर की विभिन्न यूनियनों के 150 नेताओं समेत झारखंड से 450 प्रतिनिधि शिरकत किए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।