उदित वाणी, जमशेदपुर: डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन कदमा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीबीएमएस ट्रस्ट फाइनेंस के चेयरपर्सन बी. चंद्रशेखर, ललिता चंद्रशेखर (चेयरपर्सन ऐडमिनिस्ट्रेशन), श्रीप्रिया धर्मराजन, संयुक्त सचिव उषा रामनाथन एवं तमिल सेल्वी बालाकृष्णन, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.
बी.चंद्रशेखर ने इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त समूहों को सम्मानित भी किया. साथ साथ ही सभी प्रतिभागियों को डॉक्टर डॉ. जूही समर्पिता प्राचार्या ने सम्मान पत्र प्रदान किया.
छात्र छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक महिला की पौराणिक आधुनिक और कला तथा संस्कृति से संबंध जितने आयाम होते हैं सभी आयामों को सूक्ष्मता पूर्वक उनकी भूमिका को विस्तार पूर्वक प्रस्तुत किया. छात्राओं ने इसे सराहा और बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा शगुफ्ता, गुप्ता, बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा श्वेता कुमारी आदि ने अपनी प्रतिक्रिया में महिला दिवस के संबंध में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए.
छात्राओं ने कॉलेज को इस प्रकार का अवसर प्रदान करने के लिए मैनेजमेंट, प्राचार्य, उप प्राचार्य और शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में डीबीएमएस कॉलेज के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं कर्मचारी और मैनेजमेंट के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का संचालन सायोनी दत्ता ने किया और इसका संयोजन शिक्षिका श्रीमती मौसमी दत्ता ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।