बिहार-झारखंड के 90 लायंस क्लबों के 500 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया
उदित वाणी जमशेदपुर : जमशेदपुर लायंस के इंटरनेशनल डायरेक्टर (आईडी) जीतेन्द्र कुमार सिंह चौहान ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजी) विवेक चौधरी के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट 322 ए नया इतिहास रचेगा और अपने मल्टीपल में नंबर वन बनेगा. इस बार वह होने जा रहा है, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की है. चौहान रविवार को माइकल जॉन ऑडिटोरियम बिष्टुपुर में द इन्टरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब के 57 वें डिस्ट्रिक्ट (322 ए) इन्स्टॉलेशन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कुछ करने के लिए पहले आत्म विश्वास जरूरी है. जब आप खुद पर भरोसा करते हैं तो समाज और दुनिया में बदलाव ला पाते हैं. जिंदगी आसान नहीं है, लेकिन हौसला और जुनून कठिन राह आसान बनाती जाती है. मुझे उम्मीद है कि विवेक चौधरी के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट 322 ए समाज में बदलाव का कारक बनेगा. उन्होंने समारोह में मौजूद सारे पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के अनुभवों का लाभ लेने को कहा, जो लायंस की टूगेदर वी कैन की फिलॉस्फी को संभव बनाने में मददगार साबित होंगे. इंटरनेशनल डायरेक्टर ने कहा कि जब आप समाज में अपने काम से दूसरे के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं तो उनकी दुआएं आपके लिए दवा से ज्यादा कारगर होती है. उन्होंने कहा कि जीवन में झूठ और धोखा से दूर रहे. चौहान ने इस अवसर पर विवेक चौधरी की पूरी टीम को शपथ दिलाई. उन्होंने बताया कि कनाडा के मॉन्ट्रियल में हुए इंटरनेशनल कन्वेंशन में विवेक चौधरी को दुनिया के 750 डीजी में से टॉप-15 डीजी में शामिल किया गया.
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती-विवेक चौधरी
नये डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विवेक चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कनाडा में डीजी के शपथ लेने के बाद 5 जुलाई को शहर आया. इसके बाद उन्होंने पिचले 10-12 दिन में अपना बेस्ट देने की कोशिश किया है. उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की कविता लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती..से अपनी बात शुरू की. चौधरी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बनने के बाद उन्होंने विभिन्न डोनरों से 21 हजार डॉलर की राशि लायंस के लिए एकत्रित की. यही नहीं इस दौरान दो नये क्लब लायंस क्लब ऑफ रांची देवास और लायंस क्लब ऑफ कतरासगढ़ को बनाने में अहम भूमिका निभाई. पब्लिक स्पीकिंग कोर्स के अलावा रीजन और जोनल चेयरपर्सन मीट करने का फैसला लिया. मेगा ट्री प्लांटेशन किया और तीन हजार जरूरतमंदों की सेवा की. उन्होंने सोनी मेहता को धन्यवाद दिया, जिन्होंने दिन रात मेहनत कर पहली बार डिस्ट्रिक्ट 322 ए की डायरेक्ट्री को साकार किया.
सदस्यता बढ़ाने पर रहेगा जोर
विवेक चौधरी ने कहा कि उनकी अगले एक साल में कोशिश होगी कि लायंस क्लब की सदस्यता ज्यादा से ज्यादा हो, ताकि ज्यादा जरूरतमंदों की सेवा करने का मौका मिलें. मौके पर लायंस इंटरनेशनल के प्रेसीडेन्ट के संदेश को भी सुनाया गया. साथ ही लायंस के डोनरों और पास्ट प्रेसीडेन्ट को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कैबिनेट की मीटिंग हुई, जिसमें लायंस के विभिन्न प्रोजेक्ट पर विचार किया गया. समारोह में झारखंड-बिहार के 90 जिलों के पांच सौ से ज्यादा प्रतिनिधियों ने शिरकत की. मौके पर विवेक चौधरी के साथ पत्नी श्री चौधरी, नेहा चौधरी, राहुल अग्रवाल, सोनी मेहता, आईएस राव, महेश भावुका, नवनीत चौधरी, सीमा वाजपेयी, सिद्धार्थ मजूमदार मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।