उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में जिले में संचालित विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई. यह बैठक उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में हुई, जिसमें अनाबद्ध निधि, सांसद-विधायक निधि (एमपी-एमएलए फंड), डीएमएफटी, सीएसआर, पर्यटन एवं तकनीकी विभाग के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई.
अधूरे कार्यों को समयसीमा में पूरा करने का निर्देश
बैठक में योजनावार वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि ये सभी योजनाएं जिले की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए हैं. इनमें स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी, पुल-पुलिया, सड़क, भवन व अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि योजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कर आम जनता तक लाभ सुनिश्चित किया जाए.
देरी के कारणों पर जताई चिंता
बैठक में यह भी उजागर हुआ कि कुछ योजनाएं एकरारनामा या शिलान्यास में विलंब के कारण प्रारंभ नहीं हो सकी हैं. इस पर उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ कराया जाए.
आंगनबाड़ी व सामुदायिक भवन निर्माण में तेजी का निर्देश
उप विकास आयुक्त ने कहा कि जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों के मरम्मत कार्य व नव-निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए. इसी प्रकार सामुदायिक भवनों, पुल-पुलिया और अन्य ढांचागत परियोजनाओं को भी ग्रीष्म ऋतु की समाप्ति से पूर्व संपन्न कराने की प्राथमिकता दी जाए.
गुणवत्ता और मानकों से न हो समझौता
उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी निर्माण कार्य तय मानकों और गुणवत्ता के अनुरूप हों. जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उन्हें विभागीय रूप से हैंडओवर करने की प्रक्रिया भी जल्द से जल्द पूरी की जाए.
बैठक में अधिकारीगण रहे उपस्थित
समीक्षा बैठक में एडीसी भगीरथ प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सहित तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।