उदित वाणी, रांची: फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस [एफजीआईआई] द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में इंश्योरेंस जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी क्रम में एफजीआईआई द्वारा रांची जिले के चामा स्थित आँगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं के बीच इंश्योरेंस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें लगभग 40 महिला-पुरूषोें ने हिस्सा लिया.
एफजीआईआई की टीम द्वारा इंश्योरेंस के महत्व और विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस कवर्स के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया गया. जिनका वे आसानी से लाभ उठा सकते हैं. उन्हें इंश्योरेंस स्कीम्स के बारे में भी बताया गया और टीम द्वारा सेल्फ हेल्प ग्रुप्स [एसएचजी] की अवधारणा और उनके गठन के लाभों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।