उदित वाणी, चांडिल: चांडिल प्रखंड के बोराबिंदा फुटबॉल मैदान में संथाल समाज ने पातकोम दिशोम मांझी पारगाना महाल के पूर्व देश पारगाना दिवंगत स्वर्गीय नकुल बेसरा जी की जयंती बड़े सम्मान और आदर के साथ मनाई. इस अवसर पर समाज के लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
समाज के प्रति अतुलनीय योगदान
कार्यक्रम में उपस्थित सुधीर किस्कू, संथाल समाज के एक प्रमुख अगुआ, ने स्वर्गीय नकुल बेसरा के समाजिक कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा, “नकुल बेसरा जी का समाज के प्रति समर्पण और योगदान अविस्मरणीय है. उनकी कार्यशैली और सेवा की भावना संथाल समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि नकुल बेसरा जी ने हमेशा समाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई और समाज के कल्याण के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया.
गांवों के प्रतिनिधियों का योगदान
कार्यक्रम में पातकोम दिशोम के विभिन्न गांवों के मांझी बाबाओं ने भी अपने विचार रखे और दिवंगत नेता के योगदान को याद किया. इसमें बोराबिंदा, केशरगाढिया, रोयाडीह, तेरेडीह, कुरूकतोपा, बनडीह, हाथीनादा, आगुवानडीह, साहेरबेडा सहित कई गांवों के समाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस विशेष अवसर पर सुधीर किस्कू, सोनाराम हांसदा, रामसिंह मुर्मु, सुदामा हेम्ब्रम, जगत नारायण हेम्ब्रम, शिमल बेसरा, कलेबर हेम्ब्रम, रोहीदास मुर्मु, कालीचरण बेसरा, सुमित टुडू, दिनेश मुर्मु, बृहस्पति हांसदा, शिबू किस्कू, संजय हांसदा, संजीत मुर्मु, बोका मांझी, पुटका मांझी, बुद्धदेव उरांव, धर्मु गोप सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।