उदित वाणी, जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा 23 मई, शुक्रवार को टाटानगर से बदामपहाड़ रेल खंड का पिछली खिड़की (रियर विंडो) निरीक्षण करेंगे। इस निरीक्षण दौरे के दौरान वे रायरंगपुर और बदामपहाड़ रेलवे स्टेशनों पर चल रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा करेंगे।
रेलवे प्रशासन ने दौरे की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। महाप्रबंधक अपने विशेष सैलून से मालगाड़ी के माध्यम से टाटानगर पहुंचेंगे, और वहाँ से निरीक्षण यात्रा की शुरुआत करेंगे। निरीक्षण का मार्ग टाटानगर से रायरंगपुर होते हुए बदामपहाड़ तक रहेगा।

दौरे के मुख्य बिंदु
महाप्रबंधक रायरंगपुर और बदामपहाड़ स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, प्लेटफॉर्म विस्तार, पेयजल व्यवस्था, प्रतीक्षालय, शौचालय, पटरियों की स्थिति एवं सुरक्षा प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा करेंगे।
शाम को होगी वापसी
निरीक्षण के उपरांत महाप्रबंधक शाम 6 बजे टाटानगर से विशेष सैलून द्वारा वापसी करेंगे और रात 9:30 बजे शालिमार पहुंचेंगे। यह यात्रा भी मालगाड़ी के माध्यम से की जाएगी ताकि रेलवे ट्रैक और संचालन व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का सूक्ष्म निरीक्षण किया जा सके।
इस निरीक्षण यात्रा में प्रमुख मुख्य अभियंता (पीसीई), मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण/रेल परियोजना, तथा महाप्रबंधक के सचिव शामिल रहेंगे। टाटानगर में चक्रधरपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), मुख्य परियोजना प्रबंधक/जीएसयू/चक्रधरपुर सहित कई अन्य वरिष्ठ मंडलीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। रेलवे सुरक्षा बल को इस दौरे को लेकर सतर्क कर दिया गया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।