धालभूम एसडीओ ने कर्मचारियों को व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा
उदित वाणी, जमशेदपुर: धालभूम एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने शुक्रवार को राज्य खाद्य निगम के पांच गोदामों का निरीक्षण किया. जांच के दौरान नमक गोदाम खुला रहने, अनाज और चीनी के अव्यवस्थित रख रखाव तथा नमक का पैकेट बाहर में फेंका हुआ पाए जाने पर उन्होने कर्मियों को फटकार लगाई. अनुमंडल पदाधिकारी ने सबसे पहले प्रखंड मुख्यालय के समीप बने तीन गोदामों को खुलवाया.
इन गोदामों में चावल और चीनी का पुराना स्टॉक पाया गया. चावल और चीनी खराब होने की स्थिति में पाये गए. इसके बाद वे पुराना शिवमंदिर के निकट बने दो गोदाम का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां के गोदाम के बाहर वर्ष 2022 में पैक हुए नमक के पैकेट पाये गये. चीनी के रख रखाव की भी खराब स्थिति दिखी.
अनुमंडल पदाधिकारी ने मौके पर उपस्थित एमओ, एजीएम और कंप्यूटर सहायक को फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी. जांच में यह भी पाया गया कि वर्ष 2018 में कार्यरत एजीएम के द्वारा वर्तमान तक चीनी के स्टाक का प्रभार नहीं सौंपा हैं, इस कारण चीनी वितरण नहीं हो पाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।