उदित वाणी जमशेदपुर : छठ पूजा के अवसर पर जिले में सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है। मंगलवार को उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर एसपी सिटी जमशेदपुर कुमार शिवाशीष समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने घाटों पर तैनात पुलिस और प्रशासनिक कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने घाटों पर बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर अधिकारियों ने निर्देश दिया कि भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं और घाटों पर स्वच्छता बनाए रखी जाए।
वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे पूजा के दौरान प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की आपात स्थिति में पुलिस और प्रशासनिक कर्मियों की सहायता लें। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है कि श्रद्धालु सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से छठ पूजा के अनुष्ठान को सम्पन्न कर सकें।
छठ पूजा को लेकर शहर के विभिन्न घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है और प्रशासन ने पूरी तत्परता से तैयारियां सुनिश्चित की हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।