उदित वाणी, जमशेदपुर: जिला दण्डाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देश पर सभी 11 प्रखंडों एवं नगर निकायों के नोडल पदाधिकारियों ने प्रत्येक शनिवार को अपने प्रखंड या नगर निकाय क्षेत्र के किसी एक पंचायत या वार्ड का निरीक्षण करने का कार्य शुरू किया है.अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने पटमदा के खेड़ुआ पंचायत, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुदीप्त राज ने घाटशिला के बड़ाजुड़ी पंचायत का निरीक्षण किया. जिला नियोजन पदाधिकारी ने बोड़ाम के कुईयानी पंचायत का निरीक्षण किया, जबकि जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद ने मुसाबनी के कुईलीसुता पंचायत का दौरा किया. इसके अलावा अन्य अधिकारियों ने विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण कर सरकारी योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया.
लाभार्थियों की स्थिति का आकलन
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारियों ने मनरेगा योजनाओं, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, हेल्थ सब सेंटर, और जन वितरण प्रणाली का अवलोकन किया. इसके माध्यम से यह जानने का प्रयास किया गया कि सरकारी संस्थाओं के माध्यम से लोग किस प्रकार लाभान्वित हो रहे हैं.
स्वास्थ्य और शिक्षा पर ध्यान
विद्यालयों में पठन-पाठन के साथ ही उपलब्ध संसाधनों का रखरखाव, बच्चों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषाहार वितरण, स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता और चिकित्सकीय सेवाओं की जांच की गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।