उदित वाणी, जमशेदपुर: रामनवमी विसर्जन जुलूस को शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने स्वर्णरेखा व खरकई नदी के प्रमुख घाटों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
साफ-सफाई, प्रकाश और पहुंच पथ पर विशेष ध्यान
प्रशासन द्वारा घाटों की साफ-सफाई, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और पहुंच मार्ग की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है. अधिकारियों ने स्वर्णरेखा घाट, पांडेय घाट, कपाली घाट, नया पुल घाट, ग्रीन पार्क घाट, विद्युत सब स्टेशन घाट, बेली बोधनवाला घाट व बड़ौदा घाट का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग स्थल, गोताखोरों की तैनाती, एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम की व्यवस्था जैसे विषयों पर आवश्यक निर्देश दिए गए.
संवेदनशील बिंदुओं पर बैरिकेडिंग और रोशनी के निर्देश
डीसी ने नगर निकाय एवं जुस्को प्रतिनिधियों को समन्वय के साथ घाटों तक पहुंच मार्ग की मरम्मत शीघ्र पूर्ण करने को कहा. उन्होंने घाटों पर बैरिकेडिंग, पर्याप्त रोशनी और नियमित सफाई के निर्देश देते हुए सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित करने की बात कही.
समन्वय और निगरानी को बताया सफलता की कुंजी
मित्तल ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. विसर्जन स्थल पर सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय समय रहते पूरी कर ली जाएं. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में भ्रमणशील रहें तथा अखाड़ा समितियों से समन्वय स्थापित कर जुलूस को समय पर प्रारंभ और सम्पन्न कराएं.
पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल ने कहा कि जुलूस मार्ग, घाटों और प्रमुख चौक-चौराहों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों की पर्याप्त तैनाती रहेगी. उन्होंने सभी अखाड़ा समितियों से अपील की कि वे समय पर विसर्जन जुलूस निकालें एवं प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें.जारी आदेश के तहत सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने स्थान पर समय से उपस्थित रहकर दायित्वों का निर्वहन करेंगे.
निरीक्षण के समय मौजूद रहे अधिकारीगण
निरीक्षण के अवसर पर एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, डीटीओ धनंजय, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव सहित संबंधित डीएसपी, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।