उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने आज जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत सरजमदा क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता से समझौता न करने का सख्त निर्देश दिया.
18 करोड़ की लागत से बन रहा है नया पथ
यह सड़क निर्माण खासमहल चौक से गोविंदपुर रेलवे फाटक तक किया जा रहा है. मार्ग में परसुडीह, शंकरपुर, सरजमदा, बारिगोड़ा, राहरगोड़ा और ग़दड़ा जैसे क्षेत्र शामिल हैं. यह परियोजना विधायक की अनुशंसा पर 18 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से मंगोटिया कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित की जा रही है.
विधायक के सतत प्रयास से मिली स्वीकृति
विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि इस सड़क की मांग वर्षों से लंबित थी. उन्होंने विधानसभा से लेकर मुख्यमंत्री तक इस विषय को बार-बार उठाया. निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप परियोजना को स्वीकृति मिली.विधायक ने आश्वस्त किया कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी. अब आवागमन सुगम होगा और विकास की दिशा में नया मार्ग खुलेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।