the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर : इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर अस्मिता की ओर से मजदूर दिवस के अवसर पर 30 श्रमिक भाई-बहनों के बीच ग्लूकोज़, नाश्ता एवं ओआरएस के पैकेट वितरित किए गए. यह आयोजन श्रमिकों के सम्मान और उनके योगदान को सराहने के उद्देश्य से किया गया. इस सेवा कार्य के दौरान क्लब की सुचित्रा रूंगटा, अंजुला सिंह, पुष्पा सिंह, रिपा दत्ता सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे. क्लब की ओर से यह संदेश दिया गया कि श्रमिक समाज की रीढ़ होते हैं और उनके प्रति सम्मान प्रकट करना हम सभी का नैतिक दायित्व है. इस पहल के माध्यम से क्लब ने समाज में सेवा और सहानुभूति की मिसाल पेश की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<