उदित वाणी,जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में गुरुवार दोपहर इलाज कराने आए 25 वर्षीय बुधराम बास्के को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर के अनुसार अस्पताल आने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी. वह बुधराम देर रात हुई सड़क दुर्घटना के बाद टेंपो से इलाज कराने एमजीएम अस्पताल पहुंचा था. बुधराम ट्रक चालक था. इधर, पीछे से ट्रक मालिक सपन पात्रो भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे. सपन ने बताया कि बुधराम उनका ट्रक चलाता था. देर रात वह ट्रक लेकर धालभूमगढ़ में चावल लोड करने जा रहा था. रास्ते में घाटशिला के फूलडुंगरी के पास ट्रक का अगला चक्का पत्थर पर चढ़ गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. घटना के बाद उसे लेकर एनएच स्थित अपने कार्यालय पहुंचे. हालांकि उस वक्त उसने खुद को स्वस्थ्य बताया. गुरुवार की सुबह उसे ऑटो से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा और पीछे से बाइक से अस्पताल आ रहे थे. अस्पताल आने पर पता चला की उसकी मौत हो गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।