उदित वाणी जमशेदपुर : गम्हरिया थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर रोड नंबर आठ (बी) निवासी जितेन्द्र पांडेय नामक व्यक्ति ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली है. गम्हरिया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रात की बताई जाती है. गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि जितेंद्र पांडेय को बीती रात बारीडीह निवासी समधी संजय पांडेय तथा समधिन किरण देवी के द्वारा पुत्री व दामाद के बीच हुई मामूली कहासुनी के कारण मारपीट की गई थी. अपने बेटे को पिटते देख जितेन्द्र पांडेय उसे बचाने गए. इस दौरान समधी संजय पांडेय व समधिन किरण देवी ने मिलकर उन्हें भी पीट दिया. अपनी लड़की व उसके दो बच्चे को लेकर थाना में मुकदमा करने की धमकी देकर चले गए. इस दौरान समधी और समधिन के द्वारा भद्दी भद्दी गालियां दी गई. समधी व समधिन द्वारा सरेआम पिटाई से आहत जितेन्द्र पांडेय घर से निकलकर आदित्यपुर चले गए. वही उन्होंने किसी दुकान से सल्फ़ास कि गोली खरीदकर खा लिया. स्थिति बिगड़ने पर स्वयं अपने पुत्र को फोन कर जानकारी दिया. सूचना मिलते ही उनके पुत्र तत्काल उन्हें इलाज के लिए गंगोत्री नर्सिंग होम ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया. टीएमएच ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के पुत्र सोनू पाण्डेय ने गम्हरिया थाना में अपने ससुर संजय पांडेय, सास किरण देवी तथा पत्नी ममता देवी के विरुद्ध पिता तथा उनके साथ मारपीट कर प्रताड़ित किये जाने और आहत होकर पिता के आत्महत्या के लिए मजबूर करने की शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस ने टीएमएच से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम भेज दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।