उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में आज भारतीय वायु सेना में अग्निवीर (वायु) भर्ती से संबंधित जानकारी देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आरंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने किया.
इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर 10, एयरमैन सेलेक्शन सेंटर बिहटा (पटना) के सीईओ विंग कमांडर ए प्रदीप रेड्डी मौजूद थे. मुख्य वक्ता, वायुसेना अग्निवीर योजना के बिहार-झारखंड प्रभारी विंग कमांडर ए. प्रदीप रेड्डी ने कैरियर के रूप में देश सेवा के अवसर प्रदान करनेवाली अग्निवीर (वायु) योजना की विशेषताएं, चयन के मापदंड, क्षेत्र, अर्हताएं और प्राप्त होनेवाली सुविधाओं तथा अवसरों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
कार्यशाला में सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अग्निवीर भर्ती से संबंधित प्रश्न पूछे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।