उदितवाणी, जमशेदपुर: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोहरे के कारण लेट होने वाली ट्रेनों पर फुल रिफंड की व्यवस्था लागू की है. अगर आपकी ट्रेन तीन घंटे या उससे अधिक लेट होती है, तो टिकट कैंसिल करने पर पूरा पैसा वापस मिलेगा.
कोहरे का असर: सर्दियों में बढ़ती परेशानी
सर्दियों के मौसम में उत्तर भारत समेत कई इलाकों में घने कोहरे के कारण ट्रेनें देरी से चलती हैं. कई बार यात्रियों को घंटों तक स्टेशन पर इंतजार करना पड़ता है. रेलवे को समय-समय पर ट्रेनें रद्द भी करनी पड़ती हैं, जिससे यात्रियों की असुविधा बढ़ जाती है.
बढ़ी देरी, अब राहत
अगर ट्रेन तीन घंटे से ज्यादा देरी से चल रही है, तो यात्री टिकट रद्द कर फुल रिफंड का लाभ उठा सकते हैं. यह नियम यात्रियों को राहत देने के लिए बनाया गया है, ताकि यात्रा में होने वाली असुविधा की भरपाई की जा सके.
रिफंड पाने की प्रक्रिया
1. टीडीआर फाइल करना होगा:
अगर आपकी टिकट ऑनलाइन बुक की गई है, तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से टीडीआर (Ticket Deposit Receipt) फाइल कर सकते हैं.
आईआरसीटीसी की आईडी में लॉगिन करें.
“सर्विस” टैब में जाकर “फाइल टीडीआर” ऑप्शन चुनें.
“माय ट्रांजेक्शन” में जाकर फाइल टीडीआर पर क्लिक करें.
2. रिफंड का पैसा:
आपकी क्लेम रिक्वेस्ट रेलवे द्वारा स्वीकार की जाएगी, और पैसा उसी अकाउंट में वापस आएगा, जिससे टिकट बुक की गई थी.
करोड़ों यात्रियों को फायदा
रोजाना करोड़ों यात्री भारतीय रेलवे की हजारों ट्रेनों से सफर करते हैं. ट्रेनें लोगों की पहली पसंद हैं, खासतौर पर लंबी दूरी की यात्रा के लिए. सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाली देरी को देखते हुए यह रिफंड सुविधा यात्रियों के लिए बड़ी राहत है.
सावधानी बरतें:
यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांचें और अगर जरूरी लगे तो टीडीआर प्रक्रिया को समय रहते पूरा करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।