उदित वाणी जमशेदपुर : पूर्वी के निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु ने 86 बस्तियों के लीज मामले में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार और भाजपा के रघुवर दास पर आरोप लगाया कि वे जनता को बरगला रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस्तियों के लीज और मालिकाना हक का मुद्दा केवल हवा-हवाई नहीं है, बल्कि यह एक गंभीर मुद्दा है जिसके लिए सिर्फ कोर्ट ही निर्णय दे सकता है, किसी नेता के पास यह शक्ति नहीं है।
सौरभ विष्णु ने बताया कि इस वर्ष जनवरी में उन्होंने बस्तियों के मालिकाना हक के लिए झारखंड उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की थी, जो अब सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है। उनका कहना है कि न्यायालय के पास ही जनता को मालिकाना हक देने की शक्ति है, और जनता को इस पर पूरा भरोसा होना चाहिए। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि न्यायालय में इसके पर्याप्त साक्ष्य हैं और न्याय मिलेगा।
विष्णु का कहना है कि अगर वह चुनाव जीतते हैं, तो सभी बस्तीवासियों को इस मामले में कोर्ट में पार्टी बनाएंगे और न्यायालय के माध्यम से ही लीज के मामले का समाधान करेंगे। उनका मानना है कि लोकतंत्र में न्यायालय सर्वोच्च है, और इसीलिए वह जनता को न्यायालय पर भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं द्वारा बोकारो, धनबाद और हजारीबाग का उदाहरण देकर जनता को डराने की कोशिश की जा रही है, ताकि जनता उनके पास आए और उनका राजनीतिक लाभ उठा सके। विष्णु ने साफ कहा कि वह जनता को सच्चाई के साथ आगे ले जाएंगे और बस्तीवासियों के लिए शिक्षा, रोजगार और विकास के कार्य एक भाई- बेटे की तरह करेंगे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।