the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण का खतरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को रांची में दो कोरोना के दो मरीज मिले है, लेकिन पेशेंट पर कोविड-19 के किस वैरीअंट का असर है इसकी जांच चल रही है। दोनों मरीज का रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। इधर जमशेदपुर के कदमा में मिले मरीज का सैंपल जांच के लिए रांची भेज दिया गया है। रांची में उसकी जिनोम सिक्वेंसिंग कराई जायेगी।
देश के कुछ हिस्सों में कोविड के नए वेरिएंट की दस्तक को देखते हुए जिले में स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। इसे लेकर अब तक वैक्सीन की दूसरी और प्रिकाशन डोज लगवाने से वंचित लोगों को वैक्सीनेट करने पर जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने नए वैक्सीनेशन सेंटर शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा कोविड को लेकर चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए माक ड्रिल आयोजित कर प्रशिक्षित करने की भी तैयारी चल रही है।
केंद्र और राज्य सरकारों के निर्देश पर विश्व भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों के तैयारी स्तिथि को भापने हेतु मॉक ड्रिल किया गया. जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल मे भी यह मॉक ड्रिल किया गया. एमजीएम अस्पताल के प्रसाशक नन्द किशोर लाल एवं अस्पताल के कोविड इंचार्ज बलराम झा नेतृत्व मे इस मॉक ड्रिल को संपन्न किया गया. इस दौरान अस्पताल मे तैयार कोविड वार्ड, इसकी मशीने और ववस्थाओं का निरिक्षण किया गया. अस्पताल के प्रसाशक नन्द किशोर लाल ने कहा की कोरोना से निपटने के लिए हमारे तमाम अस्पताल तैयार है और आगे जरुरत पड़ने पर और भी वयवस्था बढ़ाई जाएगी. वहीँ कोविड इंचार्ज बलराम झा ने कहा की अस्पताल मे 200 बेड का कविड के पूर्ण रूप से तैयार है. तमाम मशीने पूर्ण रूप से क्रियाशील है और कोरोना से निपटने हेतु अस्पताल पूर्ण रूप से तैयार है.
इधर, जमशेदपुर में कोरोना के नये वैरियन्ट के खतरे को भांपते हुए एक बार फिर लोग जागरूक होकर वैक्सीन ले रहे हैं, शहर के क़ीनन स्टेडियम में बने वैक्सीन सेंटर में लोगों की भारी भीड़ वैक्सीन लेने के लिए उमड़ पड़ी है. कोरोना के नये वैरियन्ट को लेकर देशभर में एक डर का माहौल है, पूरे विश्व में एक बार फिर से कोरोना पांव पसार रहा है, केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने सभी को सतर्कता बरतने को लेकर एडवाईजरी जारी कर दी है, इसको लेकर एक बार फिर वैक्सीन सेंटर में लोगों की भीड़ बढ़ गई है, ऐसे में जमशेदपुर के क़ीनन स्टेडियम में बने वैक्सीन सेंटर मे बूस्टर डोज लेने के लिए रोजाना 200 के करीब लोग पहुंच रहे हैं. फिलहाल इस सेंटर मे कोवैक्सीन के तीनो डोज उपलब्ध है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<